वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन भारतीय टीम के खिलाफ दमदार टच में नजर आए थे और उन्होंने टी20 सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े थे। कैरेबियाई टीम के इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद उनको टी10 लीग में खेलने का मौका मिला और उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे तेज शतक ठोकने के मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

स्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज निकोलस पूरन ने त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट 2022 में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। स्कारलेट आईबिस स्कॉर्चर्स के खिलाफ मंगलवार (1 मार्च) को खेले गए मुकाबले में लेदरबैक जायंट्स के लिए खेलते हुए कप्तान निकोलस पूरन ने 37 गेंदों में शतक ठोका। बता दें निकोलस पूरन को हाल ही में आईपीएल 2022 ऑक्शन में 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत मिली है. आईपीएल 2022 में अब वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं और पूरन की ऐसी बल्लेबाजी ने सनराइजर्स हैदराबाद को जरूर खुश कर दिया होगा.
त्रिनिडाड टी10 लीग में लेदरबैक जायंट्स के लिए खेल रहे निकोलस पूरन ने एकतरफा अंदाज में अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई. स्कारलेट आबिस स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 128 रन बनाए थे. जवाब में लेदरबैक ने 9 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली. निकोलस पूरन ने सेंचुरी जड़ी और उनके साथ कामिल पूरन ने 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए.
पूरन ने दिलाई पहली जीत
निकोलस पूरन ने तीन मैचों से हार झेल रही अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. पूरन ने महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अगली 19 गेंदों में वो अपने शतक तक पहुंच गए. इस दौरान पूरन का स्ट्राइक रेट 270 से ज्यादा का रहा.
पूरन ने दिलाई पहली जीत
निकोलस पूरन ने तीन मैचों से हार झेल रही अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. पूरन ने महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अगली 19 गेंदों में वो अपने शतक तक पहुंच गए. इस दौरान पूरन का स्ट्राइक रेट 270 से ज्यादा का रहा. पूरन ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 184 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा रहा था. पूरन ने कोलकाता में हुई टी20 सीरीज के पहले मैच में 61, दूसरे मैच में 62 और तीसरे मैच में 61 रन बनाए थे. हालांकि उनकी इन पारियों से वेस्टइंडीज की टीम को जीत नहीं मिली वो 0-3 से सीरीज हार गई.