
बिहार के डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद सोमवार को लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मौजूद हैं।तारकिशोर प्रसाद ने कौटिल्य के अर्थशास्त्र के एक संस्कृत श्लोक से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कविता- यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल एक जुनून सा दिल में जगाना होता है। पूछा चिड़िया से… कैसे बना आशियाना? बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार, तिनका-तिनका उठाना होता है। सरकार ने विकास का 6 सूत्रीय मॉडल पेश किया।
बिहार में कृषि के लिए 29 हजार 749 करोड़. तो वहीं उद्योग के लिए 1643 करोड़ 74 लाख का बजट में प्रावधान किया गया है
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हर घर नल का जल के लिए बजट में 1 हज़ार 1.10 करोड़ का प्रावधान किया गया है
वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 700 करोड़ आवंटित किए गए हैं
तारकिशोर प्रसाद ने कहा-स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि में निवेश, कृषि, ग्रामीण शहरी आधारभूत संरचना का विकास और विभिन्न वर्गों का विकास इन छह सूत्रों में इस साल के बजट को बांटा गया है