कंगना रनौत के शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने भी एंट्री ली है. जिनका प्रोमो हाल ही में जारी किया गया था. प्रोमो वीडियो में पूनम अपने जाने-पहचाने बोल्ड अवतार में नजर आई थीं. अब पूनम पांडे का एक और प्रोमो वीडियो जारी किया गया है.

लॉक अप को लेकर कौन-कौन एक्साइटेड है? खैर, ये भी कोई सवाल है क्या पूछने वाला. कंगना रनौत का शो है भला कौन होगा, जो उनके शो को मिस करने का गुनाह कर सक कर सकता है. वैसे जिन्होंने अब तक शो में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. वो शो का प्रोमो देखने के बाद लॉक अप देखने के लिये एक्साइटेड होने वाले हैं अगर मन में क्यों और कैसे जैसे सवाल उठ रहे हैं, तो पहले इसका प्रोमो देख लीजिये.
एक प्रोमो सामने आया था जिसमें कंगना ने पूनम से सवाल किया- ‘तुम एडल्ट फिल्में बनाती और प्रमोट करती हो?’ इस पर पूनम अपने जवाब में कहती हैं की उनके वीडियोज औऱ पिक्चर्स कोई रूल ब्रेक नहीं करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैंने आज तक जितने वीडियोज बनाए हैं, या फिर जितने फोटोज मैंने क्लिक किए हैं, उनमें मैंने कोई लॉ ब्रेक नहीं किया है. अगर लोगों को फेक पसंद है तो मैं श्योर हूं कि लोगों को रियल वन भी पसंद आएगा.’
इसके बाद पूनम अपने बोल्ड अंदाज स्टेज पर आती हैं और अपने मूव्ज दिखाती हैं, तो वहीं कंगना रनौत एक्ट्रेस पूनम पांडे का स्वागत करती दिखती हैं. कंगना इस दौरान एक्ट्रेस के लिए कहती हैं कि ‘अगर ये ट्रेलर है तो पिक्चर क्या होगी?’ इस पर पूनम पांडे शरमाते हुए मुस्कुराने लगती हैं.