सबकी नजर अब छठे चरण के मतदान पर है. ऐसे में रैली और जनसभाओं का दौर चरम पर है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का पांचवां चरण 27 फरवरी को सम्पन्न हो गया. इसी के साथ अब छठे और सातवें चरण के मतदान पर सभी राजनीतिक दलों की नजर बनी हुई है. पूर्वांचल में मतदान के लिए सभी ने कोशिशें तेज कर दी हैं. छठा चरण 3 मार्च और अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को सम्पन्न होगा. वहीं, परिणामों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग ने 10 मार्च का दिन निर्धारित किया है.
सपा का आरोप : स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा गया
लखनऊ के अंबेडकरनगर पार्क में बनाए गए स्ट्रांग रूम के ताले को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी मिली है कि सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एडीएम की गाड़ी में कुछ ऐसे सामान मिले हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा गया है. हालांकि, अभी इस संबंध में विस्तृत सूचना नहीं मिली है.
PM मोदी बोलेे- जातिवाद के जंगल में नहीं उलझेगा पूर्वांचल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बलिया के किसानों के खातों में 700 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. यहां के लोगों का विकास होता रहे, यह भाजपा सरकार की प्राथमिकता है.
बलिया में पीएम मोदी कर रहे जनसभा
बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घोर परिवारवादियों ने यूपी की कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. बलिया की बहन-बेटियों को एक समय में घर से निकलने में दिक्कत होती थी. आज यूपी में ऐसे लोगों पर कानून की नजर है. पूर्वांचल में अहम बलिया की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली के अभाव में यहां की जनता ने काफी दिक्कतोंं का सामना किया है.
छठे चरण में 10 जिलों की 56 विधानसभा सीट पर होगा
यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में 56 सीटों पर होगा. तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी.
अंबेडकरनगर में अखिलेश यादव करेंगे 3 जनसभाएं
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सोमवार को अंबेडकरनगर में जनसभा करेंगे. इस बीच वे तीन जगहों पर जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा वे संतकबीरनगर और बस्ती में भी जनसभा करेंगे.