द फेम गेम’ का नया गाना ‘दुपट्टा मेरा’ नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस डांस नंबर में माधुरी दीक्षित के लाल लहंगे ने ऑडियंस को फिर से एक बार दीवाना बना दिया है.

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी सीरीज ‘द फेम गेम’ के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस सीरीज का नया गाना ‘दुपट्टा मेरा’ नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस डांस नंबर में माधुरी के लाल लहंगे ने ऑडियंस को फिर एक बार दीवाना बना लिया है. फैंस इस नए सॉन्ग की खूब तारीफ कर रहे हैं. लंबे-लंबे झुमके पहने, खुले बालों में माधुरी का ये स्टाइल सबको पसंद आ रहा है. इस गाने को सलीम सुलेमान ने कंपोज किया है. तो वहीं सुनिधि चौहान ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है. गाने के लिरिक्स श्रद्धा पंडित ने लिखे हैं.बता दें ‘द फेम गेम’ के जरिए माधुरी दीक्षित ने अपना ओटीटी पर डेब्यू किया है. इस सीरीज में संजय कपूर और मानव कौल लीड रोल में हैं.