सीएम योगी ने सपा की तरफ से आए इस बयान को सृष्टि, सनातन संस्कृति और संत परंपरा का अपमान बताया और कहा, मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव द्वारा भगवा रंग को जंग से जोड़कर उनके खिलाफ दिए गए बयान पर जोरदार हमला बोला है. रविवार शाम महादेव झारखंडी में शहर विधानसभा क्षेत्र की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डिंपल यादव का नाम लिए बिना सपा पर निशाना साधा है.
सीएम योगी ने सपा की तरफ से आए इस बयान को सृष्टि, सनातन संस्कृति और संत परंपरा का अपमान बताया और कहा, मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं. योगी की इस हुंकार को जनसभा में जनसमर्थन मिला और भीड़ से आवाज गूंजी कि हम भी भगवाधारी हैं. जनसभा में काफी देर तक “मैं भी भगवाधारी”, “हम भी भगवाधारी” का नारा गूंजता रहा.
सीएम योगी ने कहा कि हर गोरखपुरवासी और प्रदेशवासी को गर्व से कहना चाहिए कि हम भी भगवाधारी हैं. भगवा रंग सृष्टि की उर्जा का रंग है. भगवान सूर्य और सूर्योदय की किरणों का रंग भी यही है. ऊर्जा देने वाली अग्नि का रंग भी भगवा ही है. यही नहीं वैश्विक मंच से “गर्व से गर्व से कहो हम हिंदू हैं” का उद्घोष करने वाले स्वामी विवेकानंद भी भगवाधारी ही थे। यही हमारी पहचान है.
सीएम योगी ने जैसे ही यह कहा कि मुझे गर्व है कि हैं मैं भगवाधारी हूं, जनसमूह यह नारा लगाने लगा कि हम भी भगवाधारी हैं. उन्होंने कहा कि भगवा रंग पर कटाक्ष करने वाले लोगों का संस्कार उनके बयानों से पता चलता है, संगत का काफी असर होता है. जैसी संगत होगी वैसे ही विचार होंगे.
बता दें, डिंपल यादव ने सिराथू में सीएम योगी आदित्यनाथ के कपड़ों के रंग की तुलना लोहे पर लगे जंग से की थी. डिंपल ने कहा कि इंजन तो लोहे का होता है, लेकिन उस पर जो जंग लगता है उसी रंग का कपड़ा मुख्यमंत्री पहनते हैं. साथ ही कहा कि जंग के रंग वाले इंजन को हटाना जरूरी है, जंग वाले इंजन को हटाने के लिए यह चुनाव जनता लड़ रही है.