श्रेयस अय्यर ने टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने तीनों टी20 मुकाबले में अर्धशतक जड़ा. बड़ी बात ये भी है कि तीनों ही मैच में श्रेयस अय्यर नॉट आउट पवेलियन लौटे.

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में मुकाबला उन्नीस-बीस का नहीं बल्कि 18-20 का था. तीनों ही टी20 मैच में भारतीय टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. पहले टी20 में भारत को 62 रन से जीत मिली. दूसरे में भारत 7 विकेट से और तीसरे में 6 विकेट के अंतर से जीता. भारत ने पहले बल्लेबाजी करके भी जीत हासिल की और लक्ष्य का पीछा करके भी. पिछले साल टी20 विश्व कप में मिली शर्मनाक हार के बाद से टीम इंडिया जब जीत की पटरी पर लौटी तो जीत का सिलसिला टूटा नहीं है.
टीम इंडिया के फैंस के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में कमाल की मजबूती दिखाई दे रही है. इसके पीछे है श्रेयस अय्यर की भरोसेमंद बल्लेबाजी. जिसमें कई खास बातें हैं. टी20 विश्व कप में हार की सबसे बड़ी वजह थी शुरूआती झटके के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी का न संभलना. साथ ही साथ आखिरी के ओवर में मनमाफिक रन न जोड़ पाना. श्रेयस अय्यर ने इन्हीं मुसीबतों से टीम को पार लगाया है.
अय्यर ने जड़े तीन मैच में तीन अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने तीनों टी20 मुकाबले में अर्धशतक जड़ा. बड़ी बात ये भी है कि तीनों ही मैच में श्रेयस अय्यर नॉट आउट पवेलियन लौटे. नंबर तीन की जिम्मेदारी भरी पोजीशन पर उन्होंने कमाल की संतुलित बल्लेबाजी की. पहले टी20 में उन्होंने 57 रन बनाए. दूसरे टी20 में उन्होंने 74 और तीसरे में 73 रन बनाए. बड़ी बात ये है कि दूसरे और तीसरे टी20 में तो कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट हो जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला. आपको याद दिला दें कि पहले टी20 में रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए थे. पहले विकेट के लिए सौ रन से ज्यादा की साझेदारी हुई थी. लेकिन दूसरे टी20 में रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट गए. सिर्फ 9 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा. 44 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते इशान किशन के तौर पर भारत का दूसरा विकेट भी गिर चुका था. तीसरे टी20 में भी रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन के स्कोर पर आउट हो गए. एक बार फिर 10 रन के भीतर भीतर भारत को पहला झटका लग चुका था. तीसरे टी20 में धमाकेदार ईशान किशन भी नहीं खेल रहे थे. यानी टॉप ऑर्डर की मजबूती में श्रेयस अय्यर से बहुत उम्मीदें थीं. इन्हीं उम्मीदों पर वो खरे उतरे हैं.
क्या है श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की ताकत
श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत है उनका 3 गियर में बल्लेबाजी करना. यानी वो मैच के हालात को भांपकर विकेट पर टिककर भी बल्लेबाजी करना जानते हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजों की ठुकाई करना भी. इसको ऐसे समझा जा सकता है कि पॉवरप्ले में वो टॉप गियर में बल्लेबाजी करते हैं. जबकि बीच के ओवर में दूसरे और अंतिम ओवरों में पहले गियर में बल्लेबाजी उनकी खूबी है. अच्छी बात ये है कि श्रेयस अय्यर के शॉट्स में जोखिम कम ही होता है. ज्यादातर समय पर वो किताबी शॉट्स पर ही भरोसा करते हैं यानी ‘वी’ में बल्लेबाजी करते हैं. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की एक ताकत ये भी है कि वो बैकफुट और फ्रंटफुट दोनों मोर्चों पर समान अधिकार से शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं. क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी आसान नहीं होती. श्रेयस अय्यर इसी मुश्किल काम को आसानी से करते नजर आ रहे हैं. साल के अंत में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है.