रूस ने यूक्रेन देश के ओडिशा में भयंकर तरीके से मिसाइलें दागी हैं, जेट फाइटर शहर पर लगातार बमबारी कर रहे हैं. रूस रिहायसी इलाकों में भी भयंकर तरीके से बड़े-बड़े बम फेंके जा रहा है. जहां पर मेरा बेटा है वह शहर 75 प्रतिशत बर्बाद हो चुका है.

यूक्रेन में रूस के हमल के चलते बबेरू के रानीपुर गांव का एक बेटा भी वहां फंसा हुआ है. घर पर मां का रो-रो कर बुरा हाल हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटे की जिंदा वापसी की गुहार लगाई है. पिता फूलचंद ने बताया कि बेटे मनीष शुक्ला ने एक मार्च स्वदेश वापसी के लिए टिकट बुक कराया था. लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने के कारण वह वहीं फंस गया. बबेरु तहसील के कमासिन थाना क्षेत्र के रानीपुर ग्राम निवासी फूलचंद शुक्ला बिसंडा ब्लाक में जेई पद पर तैनात हैं. उनका छोटा बेटा मनीष कुमार यूक्रेन के ओडेशा में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. उसने कॉलेज से छुट्टी लेकर एक मार्च को वतन वापसी के लिए फ्लाइट का टिकट बुक करा रखा था. उसके आने की खुशी उसके माता-पिता समेत सभी परिजनों को थी. लेकिन इसी बीच हालात बिगड़ते चले गए और युद्ध शुरू हो गया.
इस कारण उसकी फ्लाइट कैंसिल हो गई. पिता फूलचंद शुक्ला ने बताया कि इस समय वह ओडेशा में ही है. वाट्सएप काल के जरिए वह अपने बेटे मनीष का हाल-चाल ले रहे हैं. इस समय बंकर में बेटा छुपा है. नजदीक से प्रतिदिन मौत को देख रहा है. रूस ने यूक्रेन देश के ओडिशा में भयंकर तरीके से मिसाइलें दागी हैं, जेट फाइटर शहर पर लगातार बमबारी कर रहे हैं. रूस रिहायसी इलाकों में भी भयंकर तरीके से बड़े-बड़े बम फेंके जा रहा है. जहां पर मेरा बेटा है वह शहर 75 प्रतिशत बर्बाद हो चुका है. बेटा मेट्रो ट्रेन के अंडर ग्राउंड टनल में शरण लिए है. वो काफी परेशान है और अपने जीने की उम्मीद छोड़ चुका है.
मोदी हैं तो सब कुछ संभव है
भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी जारी कर रखी है कि सभी भरतीय छात्रों को बस के द्वारा दूसरे देशों के बॉर्डर तक इंडिया का झंडा लगा कर ले जाएंगे. लेकिन मिसाइल और गोला बारूद को तो नहीं मालूम वह कही भी गिर सकता है. उसमें मेरे बेटे की मौत हो सकती है. मेरे बेटे ने इस तरह का मंजर कभी नही देखा. पिता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से गुहार लगाई है कि मेरे बेटे को बचा लीजिए. ये सिर्फ मोदी जी से संभव हो सकता है, मोदी है तो सब कुछ संभव है. उम्मीद है