बीजेपी नेता जेपी नड्डा के ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक रूस और यूक्रेन की मदद के लिए ट्वीट किए गए. यद्यपि बाद में अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया और इससे जुड़े सभी ट्वीट डीलीट कर दिए गए.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जे.पी. नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक हो गया. हैकर्स ने रविवार सुबह उनका अकाउंट हैक करते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में लिखा था, ‘सॉरी मेरा, अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है’. हैकर्स ने बाद में प्रोफाइल का नाम बदलकर ‘आईसीजी भारत का मालिक है’ भी कर दिया. हालांकि अब ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. वह इस बात की जांच कर रहे है कि हैकर कहां से और कौन था. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष का टि्वटर अकाउंट पिछले कुछ दिनों में मुंबई और देश के अन्य जगहों से लॉगिन किया गया था. इसी समय में यह घटना घटी और इसी बीच इस अकाउंट को हैक किया गया.
यूपी चुनाव को लेकर है आखिरी ट्वीट
बीजेपी अध्यक्ष के ट्विटर हैंडल पर अब आखिरी ट्वीट 2 घंटे पहले का है, जिसमें वो उत्तर प्रदेश की जनता से 5वें चरण में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. इसमें वे लिखते हैं कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं. पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आएं.
शनिवार को चुनावी जनसभा को किया था संबोधित
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को संत कबीर नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एक समय में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था और आज यह दूसरे नंबर पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य में जमकर विकास हो रहा है और हर कोई यहां आकर फैक्ट्री लगाना चाहता है. ये सब इसलिए संभव हुआ है क्योंकि योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफिया राज समाप्त किया है.