ज्योतिष उपाय में पेड़ पौधों का बहुत योगदान होता है। इसलिए लोग अपने घर में कई तरह के पौधे लगाते हैं। अगर घर में हरे-भरे पौधे हों, तो सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है जो तरक्की, सुख-समृद्धि और खुशहाली के आगमन में सहायक होती है।

घर में सुख एवं समृद्धि भरा माहौल बना रहे, इसके लिए वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कई अहम बातों का उल्लेख किया गया है. घर बनवाते समय दिशा के ज्ञान के अलावा इसमें रखी जाने वाली चीजों को लेकर भी वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में कई नियम बनाए गए हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर इन नियमों की अनदेखी होने लगे, तो इस कारण घर में वास्तु दोष दस्तक देते हैं, जो आर्थिक ही नहीं शारीरिक रूप से भी प्रभावित करते हैं. इतना ही नहीं घर में रखे जाने वाले पौधों को लेकर भी सही जानकारी का पता होना बहुत जरूरी है. हम बात कर रहे हैं घर में लगाए जाने वाले पौधे मनी प्लांट की.
मान्यता है कि इसे घर में लगाने से धन की कमी दूर होती है और पैसा कमाने के कई रास्ते भी खुलते हैं. हालांकि, इसे लगाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है. हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस कोण में लगाएं
वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट को घर की गैलरी, गार्डन या फिर अन्य लगाते समय आग्नेय कोण में ही व्यवस्थित करना बेहतर रहता है. कहते हैं कि ऐसा करने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर होती है और घर वालों में एक पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है. इतना ही नहीं घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है. इसलिए मनी प्लांट को लगाते समय सही दिशा का जान लेना बहुत जरूरी है.
कच्ची जमीन
देखा गया है कि शहरों में आजकल ज्यादातर लोग गमले ही क्या कांच की बोतलों में मनी प्लांट लगाकर रखते हैं. इससे घर को स्टाइलिश लुक तो मिलती है, पर वास्तु के मुताबिक ऐसा करना दोष के समान होता है. मान्यता है कि अगर घर में कच्ची जमीन मौजूद नहीं है, तो मनी प्लांट को नहीं लगाना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से शुक्र स्थापित नहीं होता, क्योंकि शुक्र कच्ची जमीन के कारक माने जाते हैं. कच्ची जमीन में इस प्लांट को लगाना बहुत शुभ माना जाता है.
सूखी पत्तियां
अगर आपके द्वारा लगाए गए मनी प्लांट में सूखी पत्तियां दिख रही हैं, तो इन्हें हटाने में देरी न करें. कहते हैं कि इन्हें न हटाने से घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही कोशिश करें कि आपके प्लांट की पत्तियां जमीन से टच बिल्कुल न हो, क्योंकि वास्तु में इसे भी बहुत अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे सुख एवं समृद्धि में रुकावटें आती हैं. साथ ही ये गलती सफलता पर भी बुरा असर डालती है.