पीएम मोदी वाराणसी में सभी 08 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तर के पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यहां पर कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के गुरु सिखाएंगे. फिलहाल बीजेपी ने इसकी तैयारियां कर ली हैं और पीएम मोदी आज दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे और उसके बाद वह दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फरवरी को बस्ती, देवरिया और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. वह आज बस्ती और संत कबीरनगर जिले की 08 विधानसभाओं और देवरिया की 07 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का पूर्वांचल का ये दौर काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी आज वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट का भी मंत्र देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी अंबेडकरनगर में वर्जुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे.
इन जगहों पर होनी है पीएम मोदी की रैली
पीएम मोदी की रैली के बारे में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी बस्ती के पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान हथियागढ़, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती, महादेवा व संत कबीरनगर जिले के मेहदावल, खलीलाबाद व धनघटा विधानसभाओं की संयुक्त रैली करेंगे. यहां पर वह जनता को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह अंबेडकर नगर की अकबरपुर, कटेहरी, टांडा, आलापुर और जलालपुर विधानसभाओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित करेंगे.
यूपी में आज पांचवें चरण के लिए मतदान
वहीं आज यूपी विधानसभा चुनाव की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. आज राज्य के 12 जिलों में वोट डाले जाएंगे. राज्य में आज 693 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और इन प्रत्याशियों में 90 महिलाएं भी हैं. वहीं आज 61 सीटों के लिए 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इसमें 1.20 करोड़ पुरुष और 1.05 करोड़ महिलाएं और 1727 थर्ड जेंडर हैं. वहीं राज्य में चार चरणों का मतदान हो चुका है और अब राज्य में दो ही चरणों का मतदान बचा है.