रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस लगातार यूक्रेन के बड़े शहरों को निशाना बनाकर यहां बम बरसा रहा है. उसने हर तरफ तबाही मचा दी है.

रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज तीसरा दिन है. हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. रूस ने यूक्रेन के तमाम शहरों सहित राजधानी कीव पर बम बरसाना जारी रखा है. जिससे हर तरफ केवल और केवल बर्बादी दिख रही है.
कहीं छोटे-छोटे बच्चे अपनों से लिपटकर बैठे हैं, तो कहीं घर छोड़ने को मजबूर हैं. हर तरफ टूटी इमारतें, आग और जमीन पर बिखरा मलबा नजर आ रहा है. ये वही यूक्रेन है, जो कभी अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता था.

रूस के हवाई हमलों में यूक्रेन की तमाम इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कई का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया है. इसका मलबा सड़क पर भी आकर गिरा है. सरकार का कहना है कि हमलों में सेना और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार का कहना है कि राजधानी और देश के दक्षिण में लड़ाई चल रही है और यूक्रेनी सेना सफलतापूर्वक रूसी हमलों का सामना कर रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी नए सिरे से आश्वासन दिया है कि देश की सेना रूसी आक्रमण का मुकाबला करेगी. कीव शहर में सड़क पर रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने शहर नहीं छोड़ा है और उन दावों को खारिज किया कि यूक्रेन की सेना अपने हथियार डाल देगी.
उन्होंने कहा, ‘हम देश की रक्षा करेंगे. हमारा हथियार हमारा सच है और हमारी सच्चाई यह है कि यह हमारी जमीन है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं. और हम उस सबका बचाव करेंगे.’