देश में कोरोना से कुल 5,13,481 मौतें हुई है, एक दिन में 255 लोगों की मौत हुई. वहीं कल कोरोना से 302 लोगों ने जान गंवाई थी.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,499 नए मामले सामने आए. कल की तुलना में 12.6 फीसदी कम है. वहीं 23,598 लोग कोरोना से रिकवर हुए और 255 लोगों की कोरोना से मौत हुई. बता दें अब कुल मामले 4,29,05,844 हो गए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 1,21,881 हो गई है. वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो देश में अब तक कुल 1,77,17,68,379 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.
वहीं कल कोरोना के 13166 नए केस आए थे और 302 लोगों की मौत हुई थी. जहां देश में कोरोना के मामले कम आ रहे हैं.इसको देखते हुए गृह मंत्रालय अब अलग-अलग गतिविधियों में छूट देने पर विचार कर रहा है. मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह हिदायत दी है कि स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और जिम समेत कई व्यावसायिक गतिविधियों पर से प्रतिबंध को खतरे के आकलन के साथ हटा लिया जाए.गृह मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि देश में महामारी के बाद हालात सुधर रहे हैं. ऐसे में खतरे का आकलन करके आर्थिक गतिविधियों को खोलने की आवश्यकता है. जिन गतिविधियों को खोलने पर विचार किया जाना चाहिए, उनमें सामाजिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहार संबंधी सभाओं का आयोजन शामिल हैं.