
उत्तर भारत के कई राज्यों से ठंड भले ही चली गई हो, लेकिन अब मौसम ने फिर करवट ली है. कल दिल्ली एनसीआर में तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश और ओले गिरा. देर रात तक बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होती रही. इस कारण दिल्ली-एनसीआर में दिन की शुरुआत सर्द सुबह के साथ हुई है. कई राज्यों में आज मौसम विभाग ने बारिश होने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आज भी बारिश होगी, जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में भी बारिश बरसात की संभावना जताई गई. आईएमडी के अनुसार, अगले दो घंटों के दौरान गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के कई हिस्सों सहित एनसीआर के आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से मौसम साफ हो जाएगा.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से उत्तर भारत में बारिश होगी. हालांकि, यह बारिश तेज नहीं होगी, लेकिन बौछारों के साथ ओले पड़ने का अनुमान है.मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज भी बारिश होगी.मध्य प्रदेश में अगले कई दिनों तक तेज धूप खिली रहेगी. राजधानी भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. जम्मू कश्मीर में नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड के कारण श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है.
देश के इन हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार
रोजाना की तरह आज भी कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है. आज पश्चिमी हिमालय में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, असम, मेघालय में भी बारिश के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, केरल आदि में आज हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बीते दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश भी हुई. वहीं, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश व बर्फबारी हुई. हरियाणा, एनसीआर के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं हरिद्वार, नैनीताल में बादल जरूर रहेंगे लेकिन वर्षा की संभावना काफी काम है.