भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 मार्च से होगा, मोहाली और बेंगलुरू में मैच खेले जाएंगे

भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका की टेस्ट टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने के हाथ में है. वहीं स्क्वाड में एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमने जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं. श्रीलंका ने स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों के नाम दिए हैं लेकिन उनमें से 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका टेस्ट सीरीज में खेलना लगभग नामुमकिन है. कुसल मेंडिस चोटिल हैं और उनका फिट होना मुश्किल बताया जा रहा है. वहीं रमेश मेंडिस का नाम टीम में है लेकिन वो टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे.
श्रीलंका की टेस्ट टीम- दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, लाहिरु थिरिमने, धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस (फिटनेस के आधार पर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंता चमीरा, विश्वा फर्नाण्डो, जैफरे वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा और लसिथ एंबुलदेनिया.भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 4 मार्च से शुरू होगी. पहला टेस्ट मोहाली और दूसरा बेंगलुरू में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 12 मार्च से शुरू होगाभारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएस भरत, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार, अश्विन