तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल बुरी तरह से भिड़े के चंगुल में फस गए हैं और बात ये है कि उन्हें तो पता ही नहीं कि उनकी गलती क्या है. टप्पू सेना ने यह पूरा किस्स्सा देखा हैं. आज न कल वो पकड़े जायेंगे इसका डर उन्हें भी है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जब से एक नया मेहमान आया है. गोकुलधाम सोसाइटी में रोज एक नया हल्ला मच रहा है. मजे की बात यह है कि सोसाइटी में टप्पू सेना को छोड़ और किसी को भी पता नहीं है कि सोसाइटी में अचानक ऐसी गड़बड़ क्यों हो रही है. अचानक से गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में सामान के बक्से के बीच से बिल्ली की आवाजें आना, बापूजी को छींके आना, गोकुलधाम सोसाइटी के कंपाउंड में से अकस्मात बिल्ली का गुजरना यह तो सभी ने देखा है पर किसी ने ये नहीं जाना कि टप्पू सेना मिलकर इस बिल्ली को संभाल रही है.
बिल्ली बनेगी आफत
यह छोटी, प्यारी बिल्ली गोकुलधाम सोसाइटी में आफत न बन जाए. अगर ऐसा हुआ और किसी को इसकी खबर लग गयी तो टप्पू सेना की खैर नहीं और इसकी शुरुआत हो चुकी है. बिल्ली क्लब हाउस से निकलकर सखाराम पर बैठकर आराम कर रही है. बस इतना ही नहीं, उसके स्वभाव के हिसाब से बिल्ली ने बैठे-बैठे सखाराम की सीट नोंच नोंच के फाड़ डाली है.
भिड़े के चंगुल में फंसे जेठालाल
इस बार जेठालाल बुरी तरह से भिड़े के चंगुल में फस गए हैं और बात ये है कि उन्हें तो पता ही नहीं कि उनकी गलती क्या है. इसे कहते हैं करे कोई, भरे कोई. टप्पू सेना ने यह पूरा किस्स्सा देखा हैं. आज न कल वो पकड़े जायेंगे इसका डर उन्हें भी है और तब टप्पू जेठालाल से बच कर जाएगा कहां इसकी चिंता टप्पू को भी है. पर इस बार टप्पू सेना के हालात ऐसे हैं कि जान बची तो लाखों पाए.
बिल्ली का गुस्सा किस पर फूटेगा
जेठालाल और भिड़े का झगड़ा सुलझ जाए इससे पहले टप्पू सेना को कुछ न कुछ करना होगा. यह भी हो सकता है कि इस बार यह झगड़ा भयानक रूप ले, क्योंकि भिड़े के कहने के मुताबिक सखाराम की सीट जेठालाल ने फाड़ी है. बस, अब भिड़े को कोई नहीं रोक सकता सिवाय टप्पू सेना के और टप्पू सेना अगर सच्चाई बता दे तो बिल्ली को गोकुलधाम सोसाइटी में रखना असंभव है.
इस बार जेठालाल और भिड़े का झगड़ा क्या रूप लेगा, जानने के लिए देखते रहिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के निर्माता असित कुमार मोदी हैं. यह भारतीय टेलीविजन शो पहली बार 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित किया गया था और शो के 3300 से अधिक एपिसोड पूरे हुए हैं.