
बॉस लेडी रूबीना दिलैक इंस्टाग्राम पर अक्सर ही अपने फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। जिसमे उनका खूबसूरत लुक फैंस को दीवाना बना देता है। सिंपल एथिनिक लुक से लेकर स्टनिंग वेस्टर्न आउटफिट में रूबीना का लुक काफी शानदार नजर आता है। इस बार भी जब रूबीना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की तो गॉर्जियस लुक नजर आया। वहीं उनकी ड्रेस स्प्रिंट समर के लिहाज से बिल्कुल परफेक्ट नजर आई।

रूबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है। जिसे वो फूलों के गुच्छे को हाथो में लिए पोज दे रही हैं। वहीं इस फोटोशूट के लिए वो बिल्कुल समर लुक में रेडी है। स्प्रिंग समर के लिए उनकी ड्रेस परफेक्ट दिख रही है। दरअसल, रूबीना ने फ्लोरल प्रिंट की मैक्सी ड्रेस का चुनाव किया है। जिसकी कॉर्सेट डिजाइन इसे बॉडी फिटिंग और ग्लैमरस बना रही है। वहीं इस ड्रेस पर बस्ट एरिया के नीचे प्लीटेड स्कर्ट ऐड है।

ऐसे में रूबीना की ये मैक्सी ड्रेस समर लुक के लिए शानदार है। जिसे रूबीना ने चंकी नेकपीस के साथ पूरा लुक दिया है। वहीं बालों में वेवी कर्ल के साथ ही रूबीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। जबकि पिंक लिपस्टिक और मस्कारे की डबलकोट से भरपूर आई लैशेज लुक को खास बना रहे हैं। रूबीना का ओवरऑल लुक काफी इंप्रेसिव दिख रहा है।