उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण में गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी में कांग्रेस की अग्नि परीक्षा है. इस चरण में सुल्तानपुर, अयोध्या बाराबंकी जैसे अवध के जिले हैं जहां पर बड़े राजनेता मैदान में हैं.

यूपी में चौथे चरण के लिए कल मतदान हैं, लेकिन अभी 172 सीटों पर चुनाव बाकी है. चुनाव के पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके लिए नेता प्रचार में जी जीन लगा रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहराइज में जनसभा को संबोधित करेंगे, तो वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के बड़े नेता भी जनता से वोट मांगेंगे. उधर समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पूरे जोर शोर से जनता के बीच ताल ठोकेंगे. जानिए आज कहां किसका प्रचार है.
बहराइच में पीएम मोदी की जनसभा
पीएम नरेन्द्र मोदी यूपी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 3.35 बजे यूपी के बहराइच में पयागपुर के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रतापगढ़ और प्रयागराज में चुनावी सभाएं करेंगे. प्रयागराज में वह रोड शो भी करेंगे.
देवरिया और बलिया में जनसभा करेंगे नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देवरिया और बलिया में जनसभा करेंगे. शाम में गोरखपुर में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे. वहीं, केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अयोध्या, गोण्डा, बहराइच और बाराबंकी में होंगे योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या, गोण्डा, बहराइच व बाराबंकी में कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. उधर बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज प्रतापगढ़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे, जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक, जनसम्पर्क और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज सुल्तानपुर व प्रयागराज के चुनावी दौरे पर रहेंगे.
प्रयागराज, चित्रकूट और कौशांबी के चुनावी दौरे पर रहेंगे अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज, चित्रकूट और कौशांबी के चुनावी दौरे पर रहेंगे. अखिलेश का प्रयागराज जिले में अन्ताहिया मजरा गडवा खुर्द, मिर्जापुर मार्ग, करछना में कार्यकर्ता सम्मेलन है. बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज यूपी के बहराइच में जनसभा करेंगी.
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गोरखपुर की सहजनवा सीट, संतकबीर नगर की ख़लीलाबाद सीट और बस्ती की रुधौली सीट पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे. वह सुबह 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पूर्व गणेश चौक गोलघर होते हुए शास्त्री चौक तक उनका रोड शो संभावित है.