अब तक 5 लाख 12 हजार 924 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1 लाख 48 हजार 359 मरीजों का इलाज जारी है.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक नए मामलों में गिरावट जारी है. 24 घंटों में देश में 14 हजार 148 नए मामले मिले हैं. वहीं, इस दौरान 302 मरीजों की मौत हुई. नए आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या करोड़ लाख 28 लाख 81 हजार 179 पर पहुंच गई है. अब तक 5 लाख 12 हजार 924 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1 लाख 48 हजार 359 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि, 4 करोड़ 22 लाख 19 हजार 896 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30,009 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद कुल 4,22,19,896 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.22 फीसदी है. वीकली पॉजिटिव रेट 1.60 है. अगर कोरोना टेस्ट की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,55,147 टेस्ट किए गए. वहीं अब तक कोरोना के 76.35 टेस्ट किए जा चुके हैं.