गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी कौड़िया गांव में बुधवार देर शाम जनसंपर्क के लिए गए हुए थे. फिलहाल पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी की ओर से 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के जनसंपर्क के दौरान कौड़िया गांव बुधावर देर रात 2 दर्जन से ज्यादा लोगों ने अभद्रता व गाली गलौज किया, वहीं, आरोप है कि उन लोगों ने बीजेपी उम्मीदवारों और नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए.जहां पर बीजेपी उम्मीदवार की तहरीर पर 6 नामजद समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.दरअसल, ये मामला गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी कौड़िया गांव में बुधवार देर शाम जनसंपर्क के लिए गए हुए थे. इस दौरान साथ में चल रहे बीजेपी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी के समर्थन में नारे लगा रहे थे. जहां पर आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के घर के पास अचानक करीब 20-25 की संख्या में लोग एक पार्टी विशेष का नारा लगाते हुए इक्ठ्ठा हो गए.
आरोपियों ने बीजेपी उम्मीदवार समेत समर्थकों के साथ की अभद्रता
वहीं, बीजेपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी का काफिला भरत यादव के यहां से दलित बस्ती की ओर बढ़ चला. ऐसे में दल विशेष का नारा लगाते लोग कुछ दूर तक उनके पीछे पीछे चले. जहां पर दलित बस्ती से निकलने का कोई और रास्ता न होने के कारण राजेश का काफिला दुबारा से भरत यादव के दरवाजे से होकर लौटने लगा तो उनके पड़ोस में स्थित लोगों ने रास्ता रोका, जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार और उनके समर्थकों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया.
बीजेपी उम्मीदवार ने गोला थाने में दी तहरीर
इस दौरान उन लोगों ने बीजेपी पार्टी नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. आरोप है कि गाली गलौज करने वालों के हाथों में लाठी-डंडो से भी लैस थे. ऐसे में जब बीजेपी उम्मीदवार राजेश को मिले पुलिस के 2 सुरक्षाकर्मी आगे बढ़े तब जाकर उन्हें रास्ता मिला.हालांकि इस घटना के तत्काल बाद बीजेपी उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी ने गोला थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस ने 6 नामजद सहित 12 लोगों पर दर्ज की FIR
बता दें कि बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने गोला थाने में जाकर 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवेकानंद यादव, जगमोहन यादव, धर्मदेव यादव, राहुल यादव, शत्रुघ्न यादव, विजय यादव को नामजद किया है. जहां गोला थाना प्रभारी ने बताया कि भारतीय दंड़ संहिता की धारा 147, 323, 504 व 506 के तहत FIR दर्ज कर जांज-पड़ताल की जा रही है. हालांकि विवेचना के आधार पर और धाराएं बढ़ सकती हैं