प्रियंका से मंगलवार को कॉमेडियन राेजी ओ’डोनेल ने प्रियंका को दीपक चोपड़ा की बेटी के रूप में भ्रमित करने के लिए माफी मांगी थी। रोजी ने माफी मांगते वक्त प्रियंका को ‘निक जोनस’ की पत्नी’, ‘कोई चोपड़ा’ और यहां तक कि ‘चोपड़ा पत्नी’ जैसे वाक्यांशों के साथ संदर्भित किया था।

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपना परचम लहरा चुकी प्रियंका चोपड़ा और कॉमेडियन रोजी ओडोनेल के बीच गर्मागर्मी छाई हुई है। कुछ दिन पहले ही रोजी ओडोनेल ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को पेरेंट्स बनने की बधाई दी थी। बधाई के दौरान रोजी ओडोनेल ने प्रियंका को दीपक चोपड़ा की बेटी बताया था। कुछ समय बाद ही रोजी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा से एक वीडियो शेयर करके माफी मांगी। माफी मांगने के दौरान भी रोजी ओडोनेल ने फिर से वही गलती दोहरा दी और इस बार प्रियंका चोपड़ा ने उनकी जमकर क्लास भी लगा दी है।
रोजी के माफी नहीं आई प्रियंका को रास
आज दुनिया भर में पहचान बना चुकीं ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा वो पर्सनैलिटी बन चुकी हैं जिन्हें हर कोई जानता है. ऐसे में अगर कोई उन्हें नहीं पहचान पाए तो देसी गर्ल को मिर्ची लगना लाजमी है. ऐसा ही कुछ हुआ था जब अमेरिकन कॉमेडियन रोजी ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए प्रियंका से माफी मांगते हुए बताया था कि ‘मैं और मेरा बेटा, उसकी गर्लफ्रेंड ने निक जोनास को अपने बगल में देखा जो अपनी वाइफ someone चोपड़ा के साथ थे. जिसे मैं दीपक चोपड़ा की बेटी समझती थी. मैंने निक जोनस से हाय बोला और प्रियंका से कहा कि मैं आपके डैड को मैं जानती हूं. इस पर उसने कहा ओह सच में, मेरे डैड कौन है मैंने कहा दीपक. उसने कहा नहीं, चोपड़ा सरनेम कॉमन है. मुझे काफी शर्मिंदगी हुई’.
उनके इस वीडियो के बाद अब प्रियंका ने एक पोस्ट लिखते हुए नाराजगी बयां की है उन्होंने लिखा “सभी को नमस्कार कुछ लोगों की सोच पर .. मैंने कभी भी खुद को इतनी सीरियसली नहीं लिया कि हर कोई यह जाने कि मैं कौन हूं, या मैंने अब तक क्या काम किए हैं. लेकिन अगर आप निजी मुलाकात के लिए सार्वजनिक तौर माफी मांगना चाहते हैं. तो मुझे लगता है कि आपको पहले कुछ समय निकालकर मेरा नाम गूगल करन लेना चाहिए या सीधे मेरे तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए”. इसके अलावा उन्होंने कई और बातें रोजी को सुनाई हैं.
निक ने प्रियंका की कर दी तारीफ
इससे साफ है कि देसी गर्ल को अपनी और रोजी की मुलाकात के दौरान हुई गलतफहमी वाली बात यूं सबके सामने आना अच्छी नहीं लगी.जिस तरह से रोजी ने अपना माफी वाला वीडियो जारी कर उस सारे इश्यू को पब्लिकली लाकर ये बताया कि वो नहीं जानती प्रियंका चोपड़ा कौन हैं. लगता है इससे पीसी को ठेस पहुंची हैं. प्रियंका के पति निक जोनस ने पत्नी के नोट पर रिएक्शन देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनकी सराहना करते हुए लिखा, “अच्छा कहा माय लव.