कंगना ने लॉक अप के लॉन्च सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस का इनडायरेक्टली मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था, ये आपके भाई का घर नहीं. अब इसी बात पर सलमान की जबरा फैन राखी का गुस्सा भड़का है.

कंगना रनौत बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिनसे पंगा लेना मतलब सांप के बिल में हाथ डालने जैसा है. एक बार अगर कोई कंगना के निशाने पर आ जाए तो फिर उसकी खैर नहीं. वहीं बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी वो हसीना है जिन्हें पंगा लेने में जरा सा भी डर नहीं लगता. आए दिन वो अपने किसी न किसी स्टेटमेंट या हरकत से लाइम लाइट में आ ही जाती हैं और अब उन्होंने कंगना के ने शो लॉकअप को लेकर से दिया है ऐसा बयान, जिसके बाद कंगना की राइवल लिस्ट में उनका नाम शामिल होना तय है.
कंगना रनौत का ऑल्ट बाला जी पर जल्द ही रियल्टी शो लॉकअप आने वाला है. जिसे वो होस्ट कर रही हैं. हाल ही में कंगना ने लॉक अप के लॉन्च सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस का इनडायरेक्टली मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था, ये आपके भाई का घर नहीं. अब इसी बात पर सलमान की जबरा फैन राखी का गुस्सा भड़का है और उन्होंने कंगना को आड़े हाथों लेते हुए कहा है, ‘मुझे बहुत बुरा लगा जब कंगना ने कहा,’ ये तुम्हारे भाई का घर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि सलमान में 15 सीजन के लिए एक रियलिटी शो को सक्सेसफुली चलाने की हिम्मत थी और, ‘बहन, सुनो, इतने समय से भाई ही शो चला रहे हैं. तुम्हारे (कंगना) में दम है तो एक शो चला के दिखाओ. मुझे लगता है भाई में दम है बहन में नहीं.
कंगना जब गाली देती तो क्यों वापस आईं बॉलीवुड में
इतना ही नहीं कंगना के कई बार बॉलीवुड इंडस्ट्री को निशाना बनाने पर भी राखी ने कहा ‘तुम तो बॉलीवुड को बहुत गलियां दे रही थीं, अब वापस लौटकर आ गई?इसलिय कहते हैं, गलियां मत दो बॉलीवुड को हालांकि राखी ने कहा कि अगर उन्हें लॉकअप शो में जाने का मौका मिलेगा तो वो शो की प्रोडयूसर एकता के लिए जाएंगी न की कंगना के लिए. उन्होंने बताया कि इस शो का ऑफर वैसे उनका एक्स हसबैंड रितेश को मिला है लेकिन उन्हें ये जानकारी नहीं की वो शो में जा रहे हैं या नहीं.
कंगना रनौत का शो 27 फरवरी को एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर टेलीकास्ट होगा.शो की बात करें तो इसमें 16 कंटेस्टेंट्स करीब 72 दिन के लिए एक लॉकअप में बंद रहेंगे. कंगना इस शो को होस्ट करेंगी और उनके अलावा सेलिब्रिटी जेलर भी रहेंगे.