बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमारकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का पहला गाना ‘मार खाएगा’ रिलीज कर दिया है। गाने में अक्षय कुमार का इंटेंस लुक देखने को मिला रहा है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे का पहला गाना ‘मार खाएगा’ रिलीज हो गया है। गाने के वीडियो में अक्षय कुमार का कातिलाना अंदाज नजर आया है। गाने में अक्षय कुमार के कई शेड्स नजर आए हैं। उनका लुक तो पहले ही दिल जीत चुका था और अब उनका अंदाज फैंस को फिल्म देखने के लिए बेचैन कर रहा है।गाने में अक्षय कुमार का एक्शन और जबरदस्त डांस देखने को मिला है। उनके साथ कई साथी कलाकार भी हैं। पूरा गाना ग्रे शेड में शूट किया गया है। इस गाने को विक्रम मोंटरोज ने कंपोज किया है जबकिविक्रम मोंट्रोस के साथ फरहाद भिवंडीवाला ने आवाज दी है। गाने के बोल फरहाद भिवंडीवाला, अजीम दयानी और विक्रम मोंटरोज के हैं।
अक्षय कुमार के लुक को देख हर कोई इंप्रेस
गाने में अक्षय कुमार काफी उग्र किस्म के लग रहे हैं, गाने के बोल में भी काफी मारधाड़ की बातें कही गई हैं. अक्षय गाने में एक्शन करते भी दिख रहे हैं. अक्षय का स्वैग गाने में फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आया है. ऐसे में ‘मार खाएगा’ गाने को धमाकेदार रिएक्शन मिल रहे हैं. ‘मार खाएगा’ गाना देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्षय इस फिल्म में गैंगस्टर के रोल में कितने वाइल्ड तरीके से सामने आएंगे. इस तरह के किरदार में अक्की को देख कर फैंस की उम्मीदें इस फिल्म से काफी बढ़ गई हैं.
बच्चन पांडे इस दिन होगी रिलीज
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ में ढेर सारा एक्शन औऱ सरप्राइज है. ‘बच्चन पांडे’ स्टार अक्षय कुमार फरहाद सामजी के साथ पहले ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ भी कर चुके हैं. अब बच्चन पांडे इनकी चौथी फिल्म है, जिसमें वह साथ में काम कर रहे हैं. बताते चलें अक्षय कुमार की ये फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
बताते चलें, इससे पहले बच्चन पांडे फिल्म का ट्रेलर भी सामने आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 18 फरवरी 2022 को रिलीज किए गए बच्चन पांडे के ट्रेलर को देख फैंस काफी इंप्रेस नजर आए थे, क्योंकि अक्षय को पहले इस तरह के रोल में कभी नहीं देखा गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. ट्रेलर में कृति सेनन एक फिल्ममेकर की भूमिका में हैं, वहीं वह ‘बच्चन पांडे’ नाम के एक खतरनाक गुंडे पर फिल्म बनाना चाहती है. इसके लिए वह अपने दोस्त की मदद लेती है.