सूर्यकुमार यादव के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और इस वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा पहला मैच

मिडिल ऑर्डर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. टी20 सीरीज के शुरू होने से महज एक दिन पहले ये बुरी खबर टीम इंडिया को मिली. पिछले कुछ वक्त में सूर्यकुमार यादव भारतीय मिडिल ऑर्डर की जान बन चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने वैसे तो महज 14 टी20 मैच ही खेले हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसी ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं जिनके दम पर टीम इंडिया को जीत मिली है. वैसे अगर सूर्यकुमार यादव के बाहर होने का दूसरा पहलू देखें तो इससे टीम इंडिया को फायदा भी हुआ है.
सूर्यकुमार के बाहर होने से अब टीम इंडिया उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौके दे सकती है. नंबर 4 और नंबर 5 पर दूसरे खिलाड़ी आजमाए जा सकते हैं. टी20 सीरीज की बात करें तो भारत के पास कई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. जिनमें दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर मुख्य हैं.
सूर्यकुमार के बाहर होने के बाद इन खिलाड़ियों का होगा टेस्ट
सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी की वजह से श्रेयस अय्यर का टी20 प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो रहा था. अब श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया नंबर 4 पर आजमा सकती है. ये वही नंबर है जहां श्रेयस अय्यर खेला करते थे और उनके चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ही उनकी जगह ली थी. श्रेयस अय्यर के अलावा दीपक हुड्डा को भी मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वो टी20 फॉर्मेट में ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी हैं. वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं ऐसे में टीम इंडिया उन्हें आजमा सकती है.
वेंकटेश अय्यर, जडेजा और संजू सैमसन के लिए भी मौका
वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी की. उन्होंने 92 की औसत से 92 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 180 से ज्यादा रहा. हालांकि अब सूर्यकुमार प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे तो वेंकटेश अय्यर का बैटिंग ऑर्डर भी बदला जा सकता है. साथ ही मुमकिन है कि उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी दी जाए. रवींद्र जडेजा भी पूरे तीन महीने बाद वापसी कर रहे हैं. चोट की वजह से जडेजा को मैच प्रैक्टिस नहीं मिली ऐसे में जडेजा को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के मौके दिए जा सकते हैं. साथ ही श्रीलंका के खिलाफ संजू सैमसन को भी टीम में चुना गया है, उन्हें भी मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जो प्रभाव सूर्यकुमार ने मिडिल ऑर्डर में छोड़ा है उसके स्तर को छूना बिल्कुल आसान नहीं.