आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर पिछले कई महीनों से खबरें आ रही हैं। माना ये जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के आसपास ही ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की शादी की खबरें पिछले साल से काफी सुर्खियों में है. अब आलिया ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है. आलिया ने इस दौरान ये भी कहा कि कपल को तब ही शादी करनी चाहिए जब दोनों ही इसको लेकर कम्फर्टेबल हो. दरअसल, दिए इंटरव्यू के दौरान आलिया से पूछा गया कि क्या उन्हें इससे फर्क पड़ता है कि वह कुछ समय से अपने काम से ज्यादा शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं? तो आलिया ने कहा, ‘मुझे नहीं पता या शायद मुझे याद ही नहीं कि इससे मुझे फर्क पड़ता है.’ और ये सब कुछ समय के साथ ही होगा। मालूम हो कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगती है।
आलिया ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि क्योंकि पिछले कुछ समय से कई कपल्स ने शादी कर ली है तो लोगों को लगता है कि आप भी कपल हो तो आपको भी शादी करनी चाहिए. मुझे लगता है कि ये सब आपकी फीलिंग्स पर डिपेंड करता है कि आपको क्या करना है और जो भी करना हो सही समय पर करना चाहिए जब भी आप कम्फर्टेबल हो. चाहे मैं हूं या वह.’
आलिया ने कहा, ‘देखिए हमारे बीच बहुत प्यार है और मुझे लगता है कि वह अब तक के सबसे बेस्ट इंसान हैं जो मेरी लाइफ में आए. जिस तरह मैं उनकी रिस्पेक्ट करती हूं, जो प्यार मेरे मन में उनके लिए है. जो सपोर्ट वह मुझे करते है और जिस तरह के वह इंसान हैं. बहुत कुछ है प्यार के लिए और मुझे उम्मीद है कि वह भी मेरे बारे में अच्छा ही बोलेंगे. लेकिन सब एक समय पर होगा. मैं आपसे वादा करती हूं या नहीं…ये बहुत जल्दी है बताना कि मैं कब शादी करूंगी, लेकिन जब करूंगी तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा.’
कब हुई प्यार की शुरुआत
बता दें कि आलिया और रणबीर का रिलेशन साल 2017 से शुरू हुआ है. दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और फिर दोनों को प्यार हो गया. दोनों साथ में वेकेशन पर भी जाते हैं और आलिया तो सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. अब फैंस बस दोनों को बतौर पति-पत्नी साथ देखना चाहते हैं.
दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र की बात करें तो इस फिल्म की रिलीज में बहुत देरी हो रही है. कभी वीएफएक्स के भारी काम की वजह से तो कभी कोविड की वजह से फिल्म को रिलीज होने में बहुत समय लग रहा है. इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म में दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं.