
भारत के नए शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया एक ही समय में दो जगह खेलती दिखाई देगी, जैसा पिछले साल वो इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. भले ही मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस और बायो बबल का मुद्दा काफी बड़ा हो लेकिन टीम इंडिया के मैच लगातार हो रहे हैं. अगले टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त है. मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप से पहले तीन और विदेशी दौरों की योजना बना रहा है रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही होगी तो इस दौरान वो आयरलैंड भी जाएगी. आयरलैंड में टीम इंडिया का एकमात्र टी20 मैच होगा. टीम इंडिया दूसरी टीम आयरलैंड भेज सकती है और उसकी सीनियर टीम इंग्लैंड में ही रहेगी इसके अलावा टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप भी खेलना है. वहीं इसी दौरान टीम इंडिया को जिम्बाब्वे का दौरा भी करना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से सीनियर टीम यूएई में एशिया की जंग लड़ेगी वहीं दूसरी टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया मैनेजमेंट ने 35 खिलाड़ियों का पूल बनाना शुरू कर दिया है जिससे वो एक साथ दो सीरीज खेल पाए. बड़े पूल की वजह से टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दे सकती है.बता दें बीसीसीआई ने इतनी सारी सीरीज खेलने का फैसला दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स की मदद के लिए लिया है. टीम इंडिया के जाने से जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, आयरलैंड जैसे बोर्ड को आर्थिक फायदा होगा.