चुनाव से एक दिन पहले रीना द्विवेद की पीली साड़ी पहने एक तस्वीर वायरल हुई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी पहनने की वजह से सबसे चर्चित हुईं रीना द्विवेदी फिर मतदान कराने के लिए तैयार हैं ,इस बार उनकी ड्यूटी मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर लगी है.

यूपी चुनाव के बीच एक महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी फिर सुर्खियों में हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इस अफसर की पीली साड़ी पहने तस्वीर वायरल हुई थी. लखनऊ की रहने वाली रीना द्विवेदी इस बार राजधानी के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर काउंटिंग कराएंगी. नीचे की स्लाइड में देखें उनकी खास तस्वीरें.पिछली बार पीली साड़ी में नजर आने वालीं रीना द्विवेदी इस बार वेस्टर्न ड्रेस में दिखीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रीना द्विवेदी की पीली साड़ी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं उनके वीडियो भी खूब वायरल हुए थे. इस बार अपने बदले हुए ड्रेस पर बोलती हुईं रीना ने कहा कि इस बार थोड़ा चेंज किया है, बदलाव होते रहना चाहिए.
2019 चुनाव में वायरल हुआ पीली साड़ी में फोटो
एनबीटी की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 चुनाव से एक दिन पहले रीना द्विवेद की पीली साड़ी पहने एक तस्वीर वायरल हुई थी. उस दिन रीना द्विवेदी लखनऊ के नगराम में बूथ नंबर 173 पर थीं. वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं. रीना ने बताया कि हम तो अपनी ड्यूटी कर रहे थे. हमारा नाम नॉमिनेट हुआ था, मतदान करवाने के लिए. हम जब अपनी टीम के साथ ईवीएम के साथ लौट रहे थे. तभी किसी पत्रकार ने हमारी तस्वीरें लीं. काफी वायरल कर दिया है इसे. अब तो चलते हुए भी लोग मेरे साथ सेल्फी ले रहे हैं.
59 सीटों पर वोटिंग जारी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में का मतदान जारी है. आज 9 जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है. 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए 860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वहीं, पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. जहां पर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.