कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई हैं. मानहानि के मामले में कंगना रनौत को नोटिस जारी हुआ है. बठिंडा की एक अदालत ने उनको 19 अप्रैल को अदालत में पेश होने के निर्देश दिये हैं

मानहानि के मामले में बॉलिवुड अभिनेत्रा कंगना रनौत को नोटिस जारी हुआ है. बठिंडा की एक अदालत ने उनको 19 अप्रैल को अदालत में पेश होने के निर्देश दिये हैं.दरअसल बठिंडा के बहादुरगढ़ जंडिया की एक वर्षीय बुजुर्ग महिला महिंदर कौर पर मानहानि का केस दायर किया था. वकील के मुताबिक कंगना रनौत को 19 अप्रैल को बठिंडा की मानयोग कोर्ट में पेश होना होगा अगर वह पेश नहीं होती हैं तो उनका गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो सकता है. कंगना ने इस बुजुर्ग महिला पर 100 रुपए के लिए किसान आंदोलन में शामिल होकर प्रदर्शन करने का आरोप लगाया था. इस महिला के वकील ने बताया कि इस मामले में 4 जनवरी 2021 को वाद दायर किया गया था. जिसकी सुनवाई करीब 13 महीने चली है. अब कोर्ट ने कंगना को समन जारी कर दिया है. जिसमें उनको न्यायलय के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
क्या है मामला
दरअसल, बठिंडा के गांव जंडिया की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला किसान को लेकर कंगना ने ट्वीट किया था कि ये महिला 100 रुपये में आंदोलन में शामिल होती हैं. कंगना के इस बयान के बाद एक्ट्रेसे को काफी ट्रोल किया गया था और इसके बाद महिला ने एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया था.
हुआ यूं था कि कंगना ने सीएए प्रोटेस्ट में शामिल हुई दादी समझकर इस बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर लिखा था, ये वही दादी हैं जिसे टाइम मैग्जीन ने पावरफुल इंडियन बताया था. ये तो 100 रुपये में उपलब्ध हो जाती हैं. पाकिस्तानी पत्रकारों ने शर्मनाक तरीके से भारत के इंटरनेशनल पीआर को हाईडैक कर लिया है.
कंगना के इस ट्वीट को देखकर जब बवाल हुआ और पता चला कि उन्होंने गलत महिला की फोटो शेयर कर दी है तो एक्ट्रेस ने फिर अपना ट्वीट तुरंत डिलीट कर दिया था. देखते हैं कि अब इस मामले में कंगना का क्या रिएक्शन आता है.
कंगना की प्रोफेशनल लाइफ
कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म थलाइवी में नजर आई थीं. फिल्म में कंगना ने जे जयललिता का किरदार निभाया था. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. अभी उनकी 2 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें धाकड़ और तेजस शामिल है.
इसके अलावा कंगना के प्रोडक्शन हाउस के तले टीकू वेड्स शेरू भी आ रही है. इस फिल्म के जरिए वह बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में हैं.