भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल2022 के सभी मैच भारत में ही कराने का फैसला किया है। बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया कि लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे।

आईपीएल 2022 में कुल 70 लीग मुकाबले खेल जा सकते हैं. इसके तहत मुंबई और पुणे में ज्यादातर मैच होने की संभावना जताई गई है. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने की खबर है. अब कहा जा रहा है कि मुंबई के वानखेडे स्टेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाय पाटिल स्टेडियम में लीग स्टेज के 70 में से 55 मैच हो सकते हैं. बाकी के 15 मुकाबले एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे में कराए जा सकते हैं. इसमें कहा गया है कि सभी टीमों को वानखेडे, डीवाय पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलने को मिल सकते हैं. वहीं ब्रेबॉर्न और पुणे में तीन-तीन मुकाबले हर टीम के हो सकते हैं.
अभी आईपीएल 2022 के शुरू होने के बारे में आधिकारिक रूप से बीसीसीआई की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. समझा जाता है कि 26 या 27 मार्च से आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत हो सकती है. टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया 26 मार्च (शनिवार) से आगाज चाहता है. वहीं बोर्ड 27 मार्च (रविवार) से शुरुआत करना चाह रहा है. अभी देखना होगा कि किस तारीख पर मुहर लगती है. हालांकि 29 मई को टूर्नामेंट का फाइनल कराने की लगभग पुख्ता तैयारी है. आईपीएल के कार्यक्रम और मैचों के बारे में 24 फरवरी को फैसला हो सकता है. इस दिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है.
अहमदाबाद में नॉकआउट मुकाबले!
आईपीएल 2022 के नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराए जाने की योजना है. यहां पर प्लेऑफ के चार मुकाबलों समेत फाइनल मैच खेला जा सकता है. इस बार सीमित जगहों पर मैच कराने की योजना कोविड-19 के चलते बनाई गई है. कोरोना के खतरे को कम से कम रखने और बायो बबल की दिक्कतों के चलते लीग स्टेज के मैच मुंबई में कराने का फैसला हुआ. वहीं नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद में कराने की योजना है.
2 साल बाद पूरी तरह भारत में होगा आईपीएल!
पहले दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में आईपीएल कराने की बातें हो रही थीं. मगर हालिया समय में भारत में कोरोना के आंकड़ों में कमी आई है. ऐसे में टूर्नामेंट का भारत में ही होना तय है. इससे पहले पिछले दो सीजन यूएई में कराए गए थे. आईपीएल 2020 तो पूरी तरह यूएई में हुआ था. वहीं आईपीएल 2021 के आधे मुकाबले यूएई में कराए गए थे. ऐसा भारत में हुए मुकाबलों में कोरोना की घुसपैठ होने के चलते किया गया था.