यह न्यू सिडान कार लॉन्चिंग के बाद फॉक्सवेगन विंटो की जगह लेगी, जो भारतीय बाजार में पहले से मौजूद है. नई अपकमिंग कार में स्ट्रिकिंग डिजाइन होगा, जिसके बारे में कारमेकर पहले ही जानकारी दे चुका है. कंपनी ने इस न्यू सिडान कार्स को इंजीनियर्ड फॉर द थ्रील्स बताया है.

फॉक्सवैगन एक नई कार लाने की योजना बना रहा है, जिसके लिए उसने खुद एक टीजर जारी किया है. यह कार एक मिड साइज प्रीमियम सिडान कार होगी. जर्मनी कार निर्माता ने इस कार को पहला टीजर जारी किया है. इस कार का नाम फॉक्सवैगन विरटस हो सकता है. इसकी टेस्टिंग भारतीय रोड पर की जा रही है, जिसके बारे में कई बार जानकारी भी सामने आ चुकी है. टीजर इमेज और एक वीडियो में कार में एलईडी हेडलाइट्स यूनिट्स होगी, जो एलईडी डीआरएल के साथ आती है.
फॉक्सवैगन विरटस में होगा खास प्लेटफॉर्म
2022 फॉक्सवैगन विरटस कंपनी द्वारा खुद तैयार किए गए एमक्यूबी एओ इन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इस पर फॉक्सवैगन और स्कोडा कई न्यू जनरेशन कार तैयार कर रहे हैं. फॉक्सवैगन की इस अपकमिंग सिडान कार की खूबियां स्कोडा स्लाविया सिडान कार से काफी मिलती जुलती हैं, जो इस महीने के आखिर में दस्तक देगी.
फॉक्सवैगन विरटस में मिलेगा ज्यादा स्पेस
वर्तमान में मौजूद फॉक्सवेगन विंटो की तुलना में फॉक्सवैगन विरटस की चोड़ाई और लंबाई ज्यादा होगी. ऐसे में साफ-साफ कहा जा सकता है कि इस अपकमिंग कार में खरीददार को ज्यादा स्पेस और कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट्स मिलेंगे.
फॉक्सवैगन विरटस इंजन ऑप्शन
अंडर द हुड की बात करें तो फॉक्सवैगन विरटस में 1.5 लीटर का फॉर सिलेंडर टीएसआई यूनिट्स मिलेगा. इसके अलावा दूसरा 1.0 लीटर टीएसआई थ्री सिलेंडर इंजन हो सकता है. इस तरह का यूनिट्स पहले ही टाइगुन एसयूवी में भी इस्तेमाल किया गया है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड एटी और सेवेन स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है.
फॉक्सवैगन विरटस का इन कार से होगा मुकाबला
फॉक्सवैगन विरटस का मुताबका हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सिआज, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया के साथ होगा. इस सेगमेंट की अपनी अलग ही खूबियां हैं और हर एक कंपनी इस सेगमेंट का बादशाह बनने की प्लानिंग कर रही है.