
मिर्जापुर’ के ‘बबलू भैया’ यानी विक्रांत मैसी बीती 18 फरवरी को अपनी लेडी लव शीतल ठाकुर संग शादी के बंधन में बंधे हैं। जोड़े ने शोर-शराबे से दूर हिमाचल प्रदेश जाकर प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। साथ ही अपनी हसीन वेडिंग पिक्चर्स को साझा कर फैंस को मेजर कपल गोल देते देखे गएं। वहीं, शादी के बाद पहली बार विक्रांत और शीतल कैमरे में स्पॉट हुए हैं। जिसमें दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस दिल हार बैठे हैं।
विक्रांत-शीतल के स्पॉटेड वीडियो कोइंस्टेंटबॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है। जिसमें जोड़ा बाहों में बाहें डाल चलता नजर आ रहा है। इस दौरान दोनों रुककर पैपराजी को पोज भी देते हैं, साथ ही अपनी स्ट्रॉन्ग कैमेस्ट्री से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में शीतल, लाइट पर्पल कलर का सूट और हाथों में चूड़ा पहने, मांग में सिंदूर लगाकर न्यूली मैरिड वाइब देती काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विक्रांत, व्हाइट शर्ट और ब्राउन पैंट पहन, बैग टांगे अपनी वाइफ का हाथ पकड़कर चलते नजर आए हैं। इस दौरान जोड़े की बॉन्डिंग देखते ही बनती है। कपल के इस वीडियो को कुछ ही घंटों में तकरीबन 68 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस को प्रतिक्रिया देते हुए प्यार बरसाते पाया गया है।
कपल के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’भाई थोड़ा धीरे चल लो, भाभी जी स्पीड मैच नहीं कर पा रहीं।’ दूसरे ने लिखा,’कितने प्यारे लग रहे हैं, सिंपल और क्यूट।’ एक अन्य लिखते हैं,’बबलू भैया का अलग ही जलवा है।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार लुटाते देखे गए हैं।