
रूस के आक्रामक रुख अपनाने के कारण कच्चे तेल के भाव में उछाल आया है और यह 97 डॉलर तक पहुंच गया है. वहीं सेफ हेवन कहा जाने वाला गोल्ड 9 महीने के उच्चतम स्तर पर है.
बीती रात ग्लोबल राजनीति में जो उबाल आया है, उसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ-साथ भारतीय बाजार पर भी साफ-साफ देखा जा रहा है. आज सुबह सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 56438 के स्तर पर और निफ्टी 358 अंकों की गिरावट के साथ 16848 के स्तर पर खुला. सेंसेक्स के टॉप-30 में सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एल एंड टी और डॉ रेड्डी में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही थी. सुबह के 9.45 बजे सेंसेक्स 1107 अंकों की गिरावट के साथ 56576 और निफ्टी 342 अंकों की गिरावट के साथ 16864 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
इस गिरावट के बाद बीएसई का मार्केट कैप घटकर 253.18 लाख करोड़ पर पहुंच गया. कल सेंसेक्स का टोटल मार्केट कैप 257.39 लाख करोड़ रुपए था. इस तरह निवेशकों के एक झटके में 4.20 लाख करोड़ रुपए डूब गए. रूस के आक्रामक रुख अपनाने के कारण कच्चे तेल के भाव में उछाल आया है और यह 97 डॉलर तक पहुंच गया है. वहीं सेफ हेवन कहा जाने वाला गोल्ड 1918 डॉलर तक पहुंच चुका है. यह नौ महीने का उच्चतम स्तर है. निवेशक घबराए हुए हैं और लगातार बाजारों से पैसा निकाला जा रहा है.