चार्टर्ड अकाउंटेंट मई 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आप icai.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

चार्टर्ड अकाउंटेंट मई 2022 परीक्षा के लिए फॉर्म जारी हो चुका है. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किया है. जो कैंडिडेट्स सीए मई 2022 एग्जाम में अपीयर होना चाहते हैं, वे आईसीएआई एग्जाम की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2022 से शुरू हुई है. रजिस्टर करने की अंतिम तारीख 13 मार्च 2022 है. जबकि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2022 है.
सीए फाउंडेशन , सीए इंटर और सीए फाइनल तीनों कोर्सेस के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. आईसीएआई एग्जाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है.
सीए परीक्षा की तारीखें
सीए फाउंडेशन एग्जाम 2022 – सीए फाउंडेशन की परीक्षा 23 मई 2022 से शुरू होकर 29 मई 2022 तक चलेगी. एग्जाम 23, 25, 27 और 29 मई 2022 को होंगे.
सीए इंटर एग्जाम 2022 – सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 15 मई से लेकर 22 मई तक होगी. एग्जाम्स 15, 18, 20 और 22 मई को होंगे. सीए इंटर ग्रुप 2 की परीक्षा 24, 26, 28 और 30 मई को होगी.
सीए फाइनल एग्जाम 2022 – सीए फाइनल ग्रुप 1 एग्जाम 14 मई से लेकर 21 मई तक होंगे. अलग-अलग विषयों की परीक्षा 14, 17, 19 और 21 मई 2022 को ली जाएगी. सीए इंटर ग्रुप 2 की परीक्षा 23, 25, 27 और 29 मई 2022 को आयोजित की जाएगी.
कैसे करें अप्लाई
आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या आईसीएआई एग्जाम की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं. होम पेज पर आपको सबसे ऊपर Login/ Register टैब पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्टर करें. उसके बाद आपको फॉर्म दिखेगा, जिसे भरना शुरू करें. फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें.
ध्यान रखें, अगर आपने 13 मार्च 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर लिया, तभी 20 मार्च कर आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर पाएंगे. अगर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निर्धारित अंतिम तारीख तक पूरी नहीं हुई, तो परीक्षा फॉर्म भी नहीं भर सकेंगे.