आज की तारीख 22 फरवरी 2022 को अगर हम न्यूमेरिक में लिखें तो यह ’22-02-2022′ होगा. अब आप इस तारीख को चाहे दाएं से पढ़ें या बाएं से, तारीख एक जैसी ही दिखेगी. लोग इसे सबसे दुर्लभ तिथि मान रहे हैं.

आमतौर पर लोग दिन या तारीखों पर उतना ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के इस जमाने में तारीखों के अलावा बहुत सारी ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें लोग सेलिब्रेट करने लगे हैं. आज 22 फरवरी, 2022 की तारीख है और दिन मंगलवार है. लोग इस दिन को बेहद ही खास मान रहे हैं. अगर आप आज की तारीख को न्यूमेरिक में लिखते हैं तो 22.02.2022 या 22/2/22 के रुप में लिखेंगे. यह नंबर देखने में ही लग रहा है कि खास है. यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इस तारीख को खासा उत्साह है, क्योंकि इस तारीख के सभी नंबर 2 से ही हैं. इसीलिए यूजर्स ने इसे मंगलवार नहीं बल्कि दो दिन नाम दिया है. यह बड़ा ही अद्भुत संयोग है कि यह तारीख मंगलवार को पड़ी है.
आज की तारीख 22 फरवरी 2022 को अगर हम न्यूमेरिक में लिखें तो यह ‘22-02-2022’ होगा. अब आप इस तारीख को चाहे दाएं से पढ़ें या बाएं से, तारीख एक जैसी ही दिखेगी. लोग इसे सबसे दुर्लभ तिथि मान रहे हैं. एक ऐसी तिथि, जो फिर कभी दिखाई नहीं देगी. ऐसी ही खास तारीखों को पेलींड्रोम डेट्स कहा जाता है, यानी आप तारीखों को किधर से पढ़ सकते हैं, उसका मतलब सेम ही होगा.
आज की तारीख की एक और खासियत ये है कि आठ अंकों वाली इस तारीख में 2 और 0, बस यहीं दो अंक हैं और ज्यादातर दो अंकों वाली तारीख को ‘दो दिन’ के रूप में भी जाना जाता है. इसीलिए सोशल मीडिया यूजर्स इस स्पेशल दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं और तरह-तरह के मैसेजेस शेयर कर रहे हैं. आइए नजर डालते हैं कुछ खास ट्वीट्स पर…