पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. राज्य में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं, जिस पर कुल 1304 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

यूपी के तीसरे चरण और पंजाब में आज वोटिंग का दिन था. कुल 176 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. यूपी की बात करें तो हाथरस, फिरोजाबाद, एटा,कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले में वोटिंग हुई.वहीं, पंजाब में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई. 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
उन्होंने कहा, ‘मजीठा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 138 पर ईवीएम खराब हो गई है. साथ ही साथ भोआ सीट के बूथ नंबर 95 में कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने ईवीएम के बगल में अपनी कुर्सी लगा रखी है, ताकि उन्हें इस बात का स्पष्ट अंदाजा हो जाए कि कौन किस पार्टी को वोट दे रहा है. शिकायतों के बावजूद वह अपनी कुर्सी नहीं हटा रहे हैं. चुनाव आयोग इस मामले पर कार्रवाई करे.’ उन्होंने कहा कि मजीठिया, फगवाड़ा और तरनतारण समेत कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘पंजाब में अच्छी सरकार आए, पारदर्शी सरकार आए, नेक नीति के साथ अगली सरकार चलाने का मौका मिले. मैं हमेशा सभी का भला मांगने वाला हूं इसलिए मैंने पूरे पंजाब के भले के लिए प्रार्थना की.’ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कहा, ‘एक तरफ माफिया है, कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार जिन्होंने पंजाब की कोस्ट पर निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया और पंजाब को दीमक की तरह चाटा. दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं.’
पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से.’ बता दें, राज्य में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं, जिस पर कुल 1304 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पंजाब में इस बार लड़ाई चार बड़े राजनीतिक दलों या गठबंधन के बीच मानी जा रही है.