नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 नए अवतार में इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है, जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट समेत कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

मारुति की भारत में सबसे किफायती कार मारुति ऑल्टो 800 है. अब कंपनी अपनी इस कार को नए अंदाज में लॉन्च करने जा रही है, जिसमें थोड़ा बहुत डिजाइन अलग होगा और उसमें कुछ खास फीचर्स को शामिल किया जाएगा. हालांकि इसकी लोकप्रियता में किसी भी तरह से गिरावट दर्ज नहीं की गई है. यह एक 5 सीटर कार है और सीएनजी वेरियंट में भी आती है. इसकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है. आने वाली कार में 796 सीसी, 3 सिलेंडर नेचुअरली आस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. आइए जानते हैं इस कार की 5 खूबियां .
- न्यू जनरेशन ऑल्टो को संभवत एक लाइटवेट हर्टेक्ट के प्लेटफॉर्म पर किया गया है और यह एस-प्रेसो लुक के साथ आने वाली कार हो सकती है. इसका स्टाइल और लुक क्रोसओवर जैसा भी हो सकता है. इस कार को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है.
- न्यू जेनरेशन ऑल्टो में संभवतः 796सीसी, 3 सिलेंडर नेचुअरली आस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें ऑप्शन गियरबॉक्स भी आ सकता है.
- इस कार को कंपनी किफायती सेगमेंट की कीमत को बरकरार रखना चाहती है, साथ ही इस सीरीज के टॉप एंड वेरियंट में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. यह सिस्टम कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है.
- इस कार में पावर विंडोज, एलईडी डीआरएल, व्हील कैप्स, डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
- यह कार संभवतः भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की जानकारी शेयर नहीं की है.