पंजाबी सिंगर और बिग बॉस फेम अफसाना खान आज शादी करने वाली हैं. वहीं, शादी से पहले उनकी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हाल ही में सिंगर अफसाना खान की शादी में पहुंचीं. इस दौरान वह ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं.अक्षरा के साथ में रश्मि देसाई, हिमांशी मल्होत्रा और उमर रियाज भी साथ थे.अक्षरा, शादी के हर फंक्शन में पहुंचीं. मेहंदी में वह ग्रीन कलर के सूट में नजर आईं.इस दौरान अफसाना ने उनके ऊपर अपने कलीरे भी गिराए और इस दौरान अक्षरा के चेहरे पर खुशी साफ दिखी.अक्षरा इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है और अब वह पहले से ज्यादा खूबसूरत और फिट हो गई हैं.