फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सर्वाधिक 13 प्रत्याशी टूंडला में और सबसे कम आठ प्रत्याशी शिकोहाबाद में हैं। मतदाता आज इनकी परीक्षा ले रहे हैं।

फिरोजाबाद जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में रविवार सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया। सुबह-सुबह बूथों पर कम ही लोगों ने मतदान किया। मगर जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, वैसे ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। शुरुआती दो घंटो में 9.79 फीसदी मतदान ही हुआ था, जो सुबह 11 बजे तक बढ़कर 24.67 फीसदी हो गया। दोपहर एक बजे तक 38 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ चुके हैं।
दोपहर एक बजे तक 38.24 प्रतिशत मतदान
- टूण्डला- 35 प्रतिशत
- जसराना – 37.28 प्रतिशत
- फ़िरोज़ाबाद – 40.3 प्रतिशत
- शिकोहाबाद – 38.49 प्रतिशत
- सिरसागंज – 40 प्रतिशत
सुबह 11 बजे तक 24.30 प्रतिशत मतदान
- टूंडला- 24.66 प्रतिशत
- जसराना – 22.37 प्रतिशत
- फिरोजाबाद – 24.6 प्रतिशत
- शिकोहाबाद – 24.7 प्रतिशत
- सिरसागंज – 25.26 प्रतिशत
सुबह नौ बजे तक 9.79 प्रतिशत मतदान
- टूंडला में 9.16
- जसराना में 8.4
- फिरोजाबाद में 9.2
- शिकोहाबाद में 11.5
- सिरसागंज में 11 प्रतिशत
- जसराना के नगला पाय जगन्नाथ में मतदान का बहिष्कार
जसराना विधानसभा के गांव नगला पाय जगन्नाथ के ग्रामीणों ने विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया। काफी समय तक मतदाताओं के न आने पर पोलिंग पार्टी ने अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर एसडीएम नवनीत गोयल और सीओ देवेंद्र सिंह अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने समझाबुझाकर लोगों को मतदान के लिए राजी किया। एसडीएम के समझाने पर माने ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद मतदान शुरू किया।
53 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
फिरोजाबाद में इस बार सभी सीटों पर चुनाव मैदान में 53 प्रत्याशी हैं। इनकी किस्मत का फैसला जिले के 18.53 लाख मतदाता करेंगे। मतदान के लिए 2195 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए जिले को 16 जोन 188 सेक्टर में बांटते हुए अफसरों को तैनात किया गया है। प्रत्येक बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात होगा। 72 कंपनी सीपीएमएफ (सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स) के अलावा तीन कंपनी पीएसी सहित दस हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।
गड़बड़ी की कंट्रोल रूम पर दें सूचना
विधानसभा चुनाव के मतदान वाले दिन यदि कोई गड़बड़ी की सूचना देने के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम के पीएनटी फोन (05612) 285016 पर फोन करके दे सकेंगे।
20 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश
डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने 20 फरवरी को मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन जिले के सभी कारोबार के साथ ही उप कोषागार बंद हैं।