
देश में कोविड-19 के मामलों की रफ्तार लगातार कम हो रही है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 22,270 नए मामले सामने आए हैं जबकि 325 कोविड संक्रमितों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब घटकर 2,53,739 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस की तीनों लहरों में अब तक कुल 5,11,230 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक 4,20,37,536 लोग कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संक्रमण दर 0.59 फीसदी है, वहीं देश में कोविड रिकवरी रेट 98.21 फीसदी तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 1.80 प्रतिशत दर्ज हुई है।
एंटी कोविड वैक्सीनेशन मिशन के तहत अब तक देश में 175.03 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 12,35,471 लोगों का टेस्ट किया गया है।