
बॉलीवुड की बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर खान के बार फिर सोशल मीडिया में छा गई है. करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर खूबसूरत, स्टाइलिश और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में आती है। जिनकी स्टाइल का हर कोई दीवाना रहता है। करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने के बाद खुद को फिर से पुराने शेप में लाने के लिए इन दिनों वर्कआउट कर रही है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है की करीना कपूर खान तीसरी बार माँ बनने जा रही है. चलिए जानते है क्या है सच?
बता दे की कुछ सालों पहले करीना अपने जीरो फिगर को लेकर चर्चा में हुआ करती थी। हर कोई उनकी पतली कमर देख जलता था। सोचता था काश हमारी भी ऐसी स्लिम ट्रिम वेस्ट लाइन हो। लेकिन वर्तमान में करीना फिटनेस और खान पान को लेकर लापरवाह हो गई हैं। उनकी कमर फैलकर कमरा हो गई। उनका पेट फुला हुआ दिख रहा है। आलम ये है कि कुछ लोगों ने तो उन्हें ट्रोल कर ये तक बोल दिया कि आप फिर से प्रेग्नेंट हैं क्या?