एक्ट्रेस ने दावा किया कि किसी ने उनके पैन कार्ड का यूज कर ‘धनी’ ऐप के जरिए 2000 रुपए का लोन लिया. इसके बाद से ही उका सिबिल स्कोर कम हो गया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी खाधड़ी औऱ ठगी का शिकार हो गईं, इस बारे में उन्होंने खुद बताया. इस दौरान सनी लियोनी ने एक ऐप र गंभीर आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने दावा किया कि किसी ने उनके पैन कार्ड का यूज कर ‘धनी’ ऐप के जरिए 2000 रुपए का लोन लिया. इसके बाद से ही उका सिबिल स्कोर कम हो गया. इस बारे में सनी लियोनी ने ट्वीट कर जानकारी दी. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि इंडिया बुल्स सिक्योरिटी लिमिटेड इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है.हालांकि कुछ वक्त के बाद कंपनी ने सनी लियोनी से संपर्क किया और उनकी परेशानी का समाधान किया. इसके बाद सनी ने अपने उन ट्वीट्स को डिलीट कर डाला जिसमें उन्होंने अपनी शिकायत लिखी थी.
एक्ट्रेस ने किया शिकायत भरा ट्वीट, मसला हल होने के बाद कंपनी को कहा – थैंक यू
इसके बाद सनी लियोनी ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कंपनी को उनकी मदद करने के लिए शुक्रिया कहा. सनी ने लिखा – ‘थैंक यू आईवीएल सिक्योरिटी, आईबी होमलोन्स, सिबिल ऑफीशियल इस समस्या को हल करने के लिए औऱ मुझे ये भरोसा देने के लिए कि फिर दोबारा ऐसा कभी नहीं होगा. मुझे पता है कि आप सब हम सभी का ख्याल रखते हैं. और आगे भी रखेंगे. कोई भी इस तरह की समस्या से जूझना नहीं चाहता है.’
शिकायत में क्या बोली थीं सनी लियोनी?
इससे पहले सनी लियोनी ने ट्वीट किए थे- किसी इडियट ने उनके पैन कार्ड का गलत तरह से इस्तेमाल किया है औऱ 2000 रुपए का लोन लिया है. इस मामले में कंपनी उनकी मदद नहीं कर रही है. सनी लियोनी ही नहीं इस तरह के फ्रॉड के तमाम लोग शिकार बन जाते हैं. कई लोगों की शिकायतें ऐसी होती हैं जिसमें कहा जाता है कि उन्होंने तो लोग ही नहीं लिया फिर भी उन्हें नोटिस आ गया है. इससे पहले इस तरह की परेशानी में पत्रकार आदित्य कालरा भी पड़ गए थे.