रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ-साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी खेलेंगे.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ-साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी खेलेंगे. बता दें जडेजा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेले थे. चोटिल जडेजा बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे जहां वो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे. अब जडेजा फिट हैं और वो लखनऊ पहुंच गए हैं जहां श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है.
रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में वापसी करेंगे. बता दें दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए थे. बीसीसीआई ने बताया था कि जसप्रीत बुमराह, जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. जडेजा को घुटने में चोट लगी हुई थी.
विराट कोहली लेंगे ब्रेक
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली श्रीलंका टी20 सीरीज में शायद नहीं खेलेंगे. विराट कोहली सीरीज के लिए आराम ले सकते हैं. हालांकि उनका टेस्ट सीरीज में खेलना तय है. विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेलेंगे. अगर विराट पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे तो उनका 100वां टेस्ट बैंगलोर में हो सकता है.
रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तान बनना तय
खबरों के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान होगा. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही अगले टेस्ट कप्तान होंगे. बता दें विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी. श्रीलंका सीरीज के लिए टीम के चयन से पहले टेस्ट कप्तान का चयन होगा और फिर टीम के साथ ही नए कप्तान का ऐलान कर दिया जाएगा.
भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
बता दें भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होगा. पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. 27 फरवरी को तीसरा टी20 धर्मशाला में ही होगा. 4 मार्च को पहला टेस्ट और 12 मार्च को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पहला टेस्ट मोहाली और दूसरा मुकाबला बेंगलुरू में होगा.