रूस और यूक्रेन के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों ही देश एक दूसरे पर गोलीबारी करने का आरोप लगा रहे हैं.

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों ही देशों ने एक दूसरे पर गोलीबारी करने के आरोप लगाए हैं. इसे युद्ध की आहट के तौर पर देखा जा रहा है. गुरुवार को रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की सेना ने अलगाववादियों के कब्जे वाले डोनबास पर हमला किया है. इसके बाद अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों ने कहा कि रूस युद्ध शुरू करने की कोशिश में है. लात्विया के रक्षा मंत्री और डिप्टी पीएम आर्टीज पाबरिक्स ने एक नक्शा ट्वीट करते हुए साफ-साफ लिख दिया कि ‘रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है.’
हमले में दो शिक्षक हुए घायल
इस हमले की वजह से दो शिक्षक घायल हो गए हैं और एक गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि डोनबास को निशाना बनाने वाला हमलावर साफतौर पर रूस ही है. यूक्रेन की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गोलीबारी की 47 घटनाएं हुई हैं, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं. ये हमला मिंस्क समझौते का उल्लंघन है. जिसमें डोनबास में युद्ध समाप्ति की बात कही गई है. वहीं रूसी समाचार एजेंसी तास ने कहा है कि रूस-यूक्रेन सीमा पर कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं. इस बीच अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि उसकी जानकारी स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि यूक्रेन की सीमाओं के पास जमा 1,50,000 से अधिक रूसी सैनिक ‘आने वाले दिनों में’ यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. अमेरिका ने साथ ही यह भी कहा कि रूस की योजना हमले के लिए ‘एक बहाना गढ़ने की’ है.