फरहान औऱ शिबानी की शादी में सबसे ज्यादा खुश फरहान की मॉम हनी ईरानी हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि होने वाली बहू यानी शिबानी के साथ उनके रिलेशन कैसे हैं?

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर शिबानी दांडेकर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शिबानी और फरहान अख्तर ऐसे में अपनी शादी की रस्मों में बेहद बिजी हैं. हाल ही में शिबानी औऱ फरहान की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. वहीं संगीत से भी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिसमें रिया चक्रवर्ती भी नजर आ रही थीं. फरहान औऱ शिबानी की शादी में सबसे ज्यादा खुश फरहान की मॉम हनी ईरानी हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि होने वाली बहू यानी शिबानी के साथ उनके रिलेशन कैसे हैं? टीओआई को दिए इंटरव्यू में फरहान खान की मॉम ने बताया कि ‘ऐसा कई बार होता है जब दोनों (फरहान और शिबानी) मुझे फोन करते हैं और कहते हैं कि मॉम कुछ अच्छा खाना बना कर रखना बहुत भूख लगी है. शिबानी को मेरे हाथ का खाना बहुत पसंद है.’
शिबानी को हाथों से खाना पका कर खिलाती हैं फरहान की मॉम
शिबानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे बताया- ‘मेरे हाथ का नवाबी कीमा शिबानी खाना बहुत पसंद करती है. इसके अलावा सभी मटन डिश वो खाना पसंद करती है. शिबानी भी फरहान की तरह फूडी है. यह बहुत अच्छी बात है. दोनों एक ही टाइम पर डाइट पर भी होते हैं. लेकिन संडे एक ऐसा दिन होता है जब उन दोनों को वो खाना होता जो उनका मन करता है.’
खाना बनाना नहीं जानतीं शिबानी दांडेकर, हनी ईरानी को नहीं कोई प्रॉब्लम
उन्होंने ये भी बताया कि शिबानी खाना बनाना नहीं जानतीं. हनी ईरानी ने कहा- ‘शिबानी को खाना बनाना बिलकुल भी नहीं आता. लेकिन मैं ये भी कहूंगी कि वो सीख रही है वो लगातार ट्राय कर रही है. मैं ये भी जानती हूं कि वह किसी दिन खाना बनाना सीख जाएगी. लेकिन मेरे हिसाब से उसे खाना बनाने की कोई जरूरत नहीं है. अरे हम अब उस समय में नहीं जी रहे जहां पूछा जाता था कि अरे लड़की को खाना बनाना नहीं आता?’
हर वक्त आपस में जुड़े रहती हैं सास-बहू
शिबानी को लेकर उन्होंने आगे कहा- ‘शिबानी हमेशा मेरे साथ फोन पर बनी रहती हैं. हर दूसरे दिन उसकी और मेरी मुलाकात होती है. हम आसपास ही रहते हैं. फोन कॉल्स और मैसेजेस लगे रहते हैं.’