कुमार विश्वास के आरोपों पर अब केजरीवाल ने भी पलटवार किया है. उन्होंने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि चुनाव से पहले हमें हराने वाली सभी पार्टियां एक हो गई हैं.

पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके पुराने साथी व मशहूर कवि कुमार विश्वास ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों का केजरीवाल ने भी करारा जवाब दिया है. अब सूत्रों से खबर मिली है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय कुमार विश्वास की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक कर रहा है. मंत्रालय उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने पर विचार कर रहा है. कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा था, ‘मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो स्कूल-कॉलेज बनवाता है.’
उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप लग रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनने के लिए 10 साल से प्लान बना रहा हूं. अगर ऐसा था तो 3 साल कांग्रेस की सरकार थी और 7 साल से बीजेपी की सरकार है, फिर उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की. कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले हमें हराने वाली सभी पार्टियां एक हो गई हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं. फिर इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा जो स्कूल बनवाता है. अस्पताल बनवाता है. लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजता है. ऐसा आतंवादी तो दुनिया में पैदा नहीं हुआ होगा.’
केजरीवाल ने दिया कुमार विश्वास के आरोपों का जवाब
केजरीवाल ने कहा कि तीन-चार दिन से ये लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल 10 साल से प्लान बना रहा है, देश के दो टुकड़े करने का. एक टुकड़े का वो प्रधानमंत्री बनना चाहता है, मैं दिल्ली का सीएम हूं. आपको पता था कि मैं 10 साल से साजिश कर रहा हूं तो इनमें से तीन साल कांग्रेस के थे और 7 साल मोदी जी के हैं. तो क्या इनकी एंजेंसियां सो रही थी. मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया.
पंजाब में 20 फरवरी को होनी है वोटिंग
बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा, जबकि पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए अब तक केजरीवाल ने मतदाताओं को साधने के लिए कई वादे किए हैं. इसमें किसानों को फ्री बिजली, पानी और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे, जिसका मकसद महिलाओं को मजबूत बनाना शामिल हैं.