
टेलीविजन की ‘गोपी बहू’ यानी देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपने पोस्ट्स से फैंस को निजी जिंदगी की झलकियां दिखाती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस संग प्रैंक किया था। देवोलीना ने एक्टर विशाल सिंह संग इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की थीं। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में ‘इट्स ऑफिशियल’ लिखा था। इसे देख लोगों को लगा की दोनों की सगाई हो गई है, लेकिन ये झूठ निकला। वहीं अब देवो, ‘बिग बॉस 15’ के एक फेलो कंटेस्टेंट को किस करती नजर आई हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है। जिसमें वो ‘बीबी15’ कंटेस्टेंट रहें निशांत भट्ट संग मस्ती करती देखी जा रही हैं। पहली ही फोटो में देवोलीना, निशांत भट्ट को किस करती नजर आई हैं।
देवोलीना के जरिए साझा की गईं ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं, लेकिन फैंस इसे देख थोड़ा हैरत में पड़ गए हैं। बताते चलें कि, ‘बीबी15’ हाउस में देवोलीना और निशांत की बॉन्डिंग कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी। देवोलीना की ही वजह से एक बार निशांत और प्रतीक सहजपाल की गंदी झड़प हो गई थी। हालांकि, शो के अंत तक दोनों को एक-दूसरे से बात करते देखा गया और टास्क में देवोलीना, निशांत को सपोर्ट करती नजर आई थीं।