पीएसएल के जिस खिलाड़ी की बिगड़ी धोनी को संवारनी है, उसे इस बार के मेगा ऑक्शन में 3.6 करोड़ रुपये की बोली लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद से जोड़ा है.

एमएस धोनी ने कई खिलाड़ियों का करियर संवारा है. जैसे हीरे की परख जौहरी को होती है. ठीक वैसे ही खिलाड़ी के अंदर छिपी खास प्रतिभा की पहचान करने में माहिर हैं धोनी. उनके बनाए खिलाड़ी मैच विनर बनकर ऊभरते हैं. तभी तो दुनिया भर के क्रिकेटरों के बीच धोनी की छवि क्रिकेट के मास्टर माइंड वाली है. अब एक खिलाड़ी की बिगड़ी उन्हें आईपीएल 20222 में सवारनी है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड का है और इस बार के मेगा ऑक्शन में 3.6 करोड़ रुपये की बोली लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे खुद से जोड़ा है. हम बात कर रहे हैं क्रिस जॉर्डन की, जो आईपीएल 2022 से पहले पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते दिख रहे हैं.
मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ बुधवार को खेले मैच में कराची किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिस जॉर्डन संघर्ष करते दिखे. उन्होंने अपने कोटे के ओवर भी काफी महंगे फेंके, जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा. ये टूर्नामेंट में कराची किंग्स को मिली लगातार 8वीं हार रही.
पाकिस्तान सुपर लीग में जॉर्डन का संघर्ष
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने कराची किंग्स के लिए मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग के बुधवार को खेले मैच में 4 ओवर में 50 रन लुटा दिए. इस दौरान उन्हें बस एक विकेट लेने में सफलता हाथ लगी. मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी पर 5 चौके और 2 छक्के लगे. गेंदबाजी में जॉर्डन को संघर्ष करते देखकर पीएसएल के कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटरों ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
धोनी बदलेंगे जॉर्डन के तेवर!
कमेंटेटेर ने पहले तो कहा कि, ” जॉर्डन लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उनके लिए समय अच्छा नहीं चल रहा.” इसके बाद उन्होंने अचानक ही अपनी कमेंट्री का गियर बदला और कहने लगे, ” जरा रुकिए. जॉर्डन अगली किस लीग में खेलने वाले हैं जरा वो देखिए. वो IPL खेलेंगे, जहां वो महेंद्र सिंह धोनी के अंदर चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा होंगे. मतलब लोगों को वहां जॉर्डन का एक अलग अवतार और बदला रूप देखने को मिलेगा.”
पाकिस्तान सुपर लीग के 7वें सीजन में क्रिस जॉर्डन ने अब तक कराची किंग्स के लिए 4 मुकाबले खेले हैं. इन 4 मैचों में उन्होंने 10.37 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में 41 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है.