इस विधानसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट बनी करहल के सियासी कुरुक्षेत्र में आज दिग्गज नेता चुनावी प्रचार करेंगे। इस चुनाव में पहली बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहली बार नजर आएंगे। वह करहल में बेटे अखिलेश यादव के लिए वोट मांगेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी सपा के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सपा संरक्षक मुलायम सिंह भी चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. मैनपुरी के सासंद मुलायम सिंह आज करहल से चुनाव लड़ने जा रहे पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगे. मुलायम सिंह गुरुवार को मैनपुरी के कोसमा में आयोजित चुनावी जनसभा में मौजूद रहेंगे. मुलायम सिंह के जनसभा में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादन मैनपुरी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने आए थे. इसके बाद उनका मैनपुरी आगमन नहीं हो पाया.
विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में भी मुलायम सिंह यादव ने चुनाव प्रचार नहीं किया. पहले तय कार्यक्रम के अनुसार चापरी गांव के पास हो रही जनसभा में अखिलेश यादव को ही आना था. लेकिन गुरुवार रात तय हुआ की मुलायम सिंह भी जनसभा में भाग लेंगे. जनसभा में भाग लेन के लिए सपा संरक्षक 1 बजे सैफई से रवाना होंगे. जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव के चुनाव प्रचार में भाग लेने के कार्यक्रम आ गया है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
करहल में सपा के गुंडों द्वारा बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल पर हमले वाले बयान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर हैं. कन्नौज के तिरवा में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कन्नौज की जनता ने इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने जनता से इस तरह की अफवाहों से सचेत रहने की अपील की. सपाअध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने सुना है कि कन्नौज में बहुत कम लोग वर्दी छोड़कर आए हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रही है.
गठबंधन ने बनाया शतक
कन्नौज में सपा अध्यक्ष ने राज्य में दोनों चरणों में हुई वोटिंग का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में शतक बनाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनको कन्नौज का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि सातवें चरण तक उनके बूथों पर भूतों के अलावा कोई नहीं जाएगा.