उर्फी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं जिसमें वह एक इंडो कैनेडियन सिंगर के साथ दिख रही हैं. सिंगर ने भी उर्फी जावेद के साथ अपनी एक तस्वीर ऑफीशियल अकाउंट से शेयर की थी.

अपने क्रिएटिव आउटफिट्स से हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं बिग बॉस फेम उर्फी जावेद इन दिनों अपनी पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वैलेंटाइन डे गया है. ऐसे में उर्फी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं जिसमें वह एक इंडो कैनेडियन सिंगर के साथ दिख रही हैं. सिंगर ने भी उर्फी जावेद के साथ अपनी एक तस्वीर ऑफीशियल अकाउंट से शेयर की, जिसमें उर्फी ने रिएक्ट किया. उर्फी के रिएक्शन को देख कर फैंस अंदाजे लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस इस सिंगर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
वैलेंटाइन डे पर उर्फी ने शेयर किया था पोस्ट, कुंवर ने किया था जवाब
दरअसल, उर्फी जावेद ने वैलेंटाइन डे पर एक पोस्ट शेयर किया था. उर्फी ने अपने फैंस को वैलेंडाइन डे विश किया था, उस पोस्ट पर सिंगर कुंवर ने भी कमेंट किया. कुंवर ने उर्फी के पोस्ट पर लिखा- ‘हैप्पी वी डे उर्फी जी.’
सिंगर कुंवर ने भी किया था एक पोस्ट, उर्फी ने किया था ऐसा कमेंट
तो वहीं सिंगर कुंवर ने भी एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कमेंट कर लिखा- ‘यहां बहुत कुछ पक रहा है.’ उर्फी ने भी कुंवर के इस पोस्ट को री-पोस्ट किया था, साथ ही कैप्शन में लिखा था- ‘आई नो यू लव मी.’ उर्फी की इस बात पर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उर्फी सिंगर कुंवर को डेट कर रही हैं? बता दें, कुंवर अपने गानों के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर हैं. उन्होंने अफसाना खान और कई सेलेब्स के साथ वीडियोज बनाए हैं. अब जल्द ही सिंगर कुंवर अपना नया प्रोजेक्ट भी लॉन्च करने वाले हैं.उर्फी ने अपने साथ सिंगर कुंवर की जो तस्वीर पोस्ट की थी उसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘वहां 8 डिग्री था, इस ड्रेस में मुझे एक ही गाने की याद आ रही है, तू जाने ना…। लेकिन मैं सिंगर नहीं हूं कुंवर है. औऱ हां वो 6’3 है और मैं 5’1.’