
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिरी का बुधवार को 69 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया गया। बेटे बप्पा लाहिड़ी ने सभी क्रिया-कर्म करते हुए पिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले घर से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। बेटे बप्पा लाहिरी और दामाद गोविंद बंसल ने बप्पी दा की अर्थी को कंधा दिया। बप्पी दा का पार्थिव शरीर फूलों से सजे एक ट्रक से श्मशान घाट लाया गया। बता दें कि बप्पी दा का बेटा बुधवार देर रात अमेरिका से मुंबई पहुंचा, जिसकी वजह से उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया।


बप्पी लाहिड़ी की आखिरी फोटो
सबसे चहेते बप्पी लाहिड़ी यूं अपने चाहने वालों को छोड़कर चले जाएंगे किसी ने नहीं सोचा था. अपने आइकॉनिक गानों की बदौलत वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. बप्पी दा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जारी है. इस बीच लेजेंडरी सिंगर की आखिरी तस्वीर सामने आई है.